झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर ने किया 2 प्रसूता का ऑपरेशन, गई 2 बच्चों की जान - गिरिडीह में फेक डॉक्टर ने ऑपरेशन कर ली दो बच्चों की जान

गिरिडीह के गावां प्रखंड में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आयी है. यहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने दो प्रसूता का अपने नर्सिंग होम में भर्ती कराया और दोनों का सिजेरियन भी किया. सिजेरियन के दौरान दोनों महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी.

झोलाछाप डॉक्टर ने किया 2 प्रसूता का ऑपरेशन
two-children-died-due-to-bad-operation-by-fake-doctor-in-giridih

By

Published : Sep 21, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 8:53 PM IST

गिरिडीह: जिले के गावां प्रखंड में एक झोलाछाप डॉक्टर की नई करतूत सामने आयी है. यहां दो प्रसूता का सिजेरियन कर दिया गया, जिससे दोनों महिला के बच्चों की जान चली गयी. इसके बाद डिस्चार्ज से पहले पैसे की मांग की गई. इसे लेकर हंगामा हो गया.

देखें पूरी खबर
गिरिडीह के गावां प्रखंड में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की करतूत सामने आयी है. यहां एक झोलाछाप डॉक्टर ने दो प्रसूता का अपने नर्सिंग होम में भर्ती कराया और दोनों का सिजेरियन भी किया. सिजेरियन के दौरान दोनों महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद पैसे के कारण दोनों महिलाओं को अपने क्लिनिक से डिस्चार्ज भी करने से झोलाछाप डॉक्टर इंकार करने लगे. इसे लेकर सोमवार को हंगामा मच गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में 9 परियोजनाओं की शुरुआत, पीएम बोले- विकास यात्रा का अहम दिन

क्या है पूरा मामला
गावां प्रखंड के मानपुर गांव निवासी मो. आफताब आलम और हरिजन टोला निवासी कृष्णा तुरी ने अपनी-अपनी पत्नी को प्रसव के लिए एक सप्ताह पहले गावां में अवस्थित एक क्लिनिक (कथित तौर पर अवैध) में भर्ती कराया था. यहां पर इलाज के दौरान दोनों महिलाओं के बच्चे की मौत हो गयी. भर्ती के समय दोनों से 25-25 हजार की मांग की गयी. दोनों ने लगभग 15-15 हजार रुपए दे भी दिए. अब जब डिस्चार्ज का समय आया तो कथित चिकित्सक ने और पैसे की डिमांड की. इसे लेकर हंगामा हो गया. अब इस मामले की शिकायत थाना में की गयी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Sep 21, 2020, 8:53 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details