गिरिडीह: फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त हो चुका है. जिले के नगर थाना में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज किये गये हैं.
फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नगर थाना में दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं. दोनों मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया है. वहीं, जेल गए आरोपियों में धरियाडीह निवासी दिनेश राज और मो. सद्दाम है. दिनेश को मंगलवार को तो सद्दाम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि लगातार लोगों की तरफ से आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है.