झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो लोगों पर मामला दर्ज, भेजे गए जेल - गिरिडीह में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

गिरिडीह में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नगर थाने में दो मामला दर्ज किया गया है. वहीं, दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस सभी के साथ सख्ती से पेश आ रही है.

Two cases registered in city police station for objectionable comments on Facebook
नगर थाना में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Apr 23, 2020, 10:04 AM IST

Updated : May 23, 2020, 3:37 PM IST

गिरिडीह: फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर प्रशासन पूरी तरह सख्त हो चुका है. जिले के नगर थाना में आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज किये गये हैं.

फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नगर थाना में दो एफआईआर दर्ज किए गए हैं. दोनों मामले में दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजा गया है. वहीं, जेल गए आरोपियों में धरियाडीह निवासी दिनेश राज और मो. सद्दाम है. दिनेश को मंगलवार को तो सद्दाम को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. बता दें कि लगातार लोगों की तरफ से आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में थूका तो होगी 6 महीने की सजा, तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध

वहीं, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दिनेश राज के खिलाफ धरियाडीह के मोहम्मद इसराफिल ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं, धरियाडीह के मोहम्मद सद्दाम अंसारी के खिलाफ धरियाडीह के राजेश कुमार दास ने लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद राजेश के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

Last Updated : May 23, 2020, 3:37 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details