बगोदर, गिरिडीह: गिरिडीह जिले में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है. यह चिंता का विषय बना हुआ है. कोरोना वायरस का संक्रमण अब सरकारी प्रतिष्ठानों तक पहुंच गया है और प्रतिष्ठान के कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं. सरिया प्रखंड क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. एक्सिस बैंक और एसबीआई के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीसी के निर्देश पर एसडीएम राम कुमार मंडल के नेतृत्व में द्वारा दोनों बैंकों को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. इस दौरान बैंकों को सेनेटाइज करने की जिम्मेदारी बीडीओ और सीओ को दी गई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को बैंकों के कर्मचारियों का स्वाब जांच कराए जाने का निर्देश दिया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि सरिया में कोरोना संक्रमण के 17 मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में लालू यादव को वीआईपी ट्रीटमेंट, पेइंग वार्ड से रिम्स निदेशक के बंगले में होंगे शिफ्ट
होम क्वारेंटाइन में रहेंगे खेतको के कोरोना पॉजिटिव मरीज
बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो के गांव खेतको में कोरोना के 8 मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार और सीओ आशुतोष कुमार ओझा खेतको पहुंचे. उन्होंने कोरोना संक्रमित लोगों और परिजनों से मुलाकात की. इस मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने संक्रमितों और उसके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच के लिए स्वाब क्लेक्ट किया. सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि कोरोना संक्रमितों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है. मरीजों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं था. इधर, मुखिया प्रतिनिधि सोम प्रकाश सोम ने बताया कि पूर्व में संक्रमित परिजनों और उसके संपर्क में आने वाले लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.