झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार, भेजा गया जेल - गिरिडीह में चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार

गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अब पुलिस मास्टरमाइंड को तलाश रही है.

Two arrested with stolen bike in giridih
Two arrested with stolen bike in giridih

By

Published : Sep 13, 2020, 9:21 PM IST

गिरिडीह: जिले में चोरी की दो बाइक के साथ दो युवकों को नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है. इस संबंध में नगर थाना में विमलेश कुमार महतो के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पकड़े गए युवकों में जमुआ थाना क्षेत्र के बेकोबाद गांव निवासी जानकी कुमार वर्मा और प्रदीप कुमार वर्मा है. नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो ने रविवार को इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया.

बताया जाता है कि 12 सितंबर की दोपहर को पुअनि विमलेश कुमार महतो की अगुवाई में कोर्ट रोड से पचंबा जाने वाली सड़क पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान एक ही साथ दो बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे और पुलिस को देखते ही दोनों बाइक घुमा कर भागने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान वाहन चेकिंग कर रहे जवान राकेश कुमार सिंह, विजय प्रसाद यादव और सुनिल रजक ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों युवकों से बाइक के कागजात नहीं थे. पूछताछ करने पर जानकी और प्रदीप ने पुलिस को बताया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो के अंसारी नामक व्यक्ति से ये दोनों बाइक खरीदी है. दोनों बाइक चोरी की है. युवकों का कहना है कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो निवासी अंसारी ने इन दोनों के पास यह बाइक बेची है.

इसे भी पढे़ं:- ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की अनोखी पहल, 'मोहल्ला क्लास' चला कर बच्चों को दे रहे शिक्षा

अवैध शराब लदा वाहन जब्त

मुफस्सिल थाना पुलिस ने छह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदा चारपहिया वाहन जब्त किया है. बनखंजो रेलवे पुल पर वाहन जांच के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने रविवार को इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सअनि प्रमोद प्रसाद के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वाहन के मालिक एवं चालक को अभियुक्त बनाया गया है. सअनि प्रमोद प्रसाद ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि आठ बजे रात गश्ती के दौरान बरखंजो रेलवे पुल पर वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक सिल्वर रंग का मारूति आल्टो गाड़ी आयी. पुलिस बल को देखकर गाड़ी को उसका चालक तेज गति से भगाने की कोशिश करने लगा. पुलिस बल की ओर रोकने का प्रयास करने पर चालक गाड़ी को भगाने के चक्कर में रोड़ के किनारे गड्ढे़ में उतार दिया और अंधेरा का लाभ उठाकर गाड़ी से उतरकर दो लड़का भाग निकला. गाड़ी की जांच करने पर किंग गोल्ड कंपनी का छह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

घर का ताला तोड़ कर चोरी

दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा में घर का ताला तोड़ कर सोने का चैन और 24 हजार रूपए नकद की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. चोरी की सूचना के बाद नगर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल की. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस संबंध में न्यू बरगंडा के अजय कुमार राय ने नगर थाना में लिखित शिकायत की है. चोरी की घटना पनिक राज सिंह पति राणा प्रताप सिंह के घर में हुई है. पनिक राज सिंह उत्त प्रदेश के बलिया जिले के नरेही थाना क्षेत्र के पिपराकला गांव की रहने वाली है. पनिक राज पिछले एक माह से पिपराकला में है. अजय कुमार सिंह को पनिक ने घर का चाभी देकर गयी है. ताकि वे कभी-कभी आते-जाते घर को देख ले. अजय ने पुलिस से किए गए शिकायत में कहा है कि रविवार की सुबह उपर की तल्ले पर किराए पर रहन वाले सुरेंद्र हेम्ब्रम ने उन्हें फोन कर बताया कि घर में चोरी की घटना घटी है. चोरों ने अलमारी में एक दो भर का सोने की चेन और 24 हजार रूपए नकद और कुछ जरूरी कागजात पर हाथ साफ किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details