गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने सब्जियों की आड़ में हो रहे शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. गुरूवार की सुबह पुलिस ने सब्जी लदे एक मालवाहक वैन को पकड़ा. जिसमें अवैध विदेशी शराब को छिपाकर बिहार ले जाया जा रहा था.
बिहार में शराबबंदी होने के बाद पड़ोसी राज्यों से शराब का अवैध कारोबार चरम पर है. इसको लेकर शराब माफिया और पुलिस के बीच चूहे और बिल्ली का खेल चल रहा है. पुलिस की जैसे-जैसे दबिश बढ़ रही है, शराब कारोबारी भी अपना धंधा करने का अंदाज और तरीके बदल रहे हैं. कुछ इसी तरह का मामला गुरूवार को पीरटांड़ थाना क्षेत्र से हुआ. जानकारी के अनुसार एसपी एसके झा को सूचना मिली थी कि जीटी रोड की तरफ से एक मालवाहक वैन आ रही है, जिसपर सब्जी लदा हुआ है और सब्जियों के पीछे अवैध शराब की पेटियां छिपाकर लाया जा रहा है.