गिरिडीह:देवघर जिले के मधुपुर से गिरिडीह में ऑनलाइन लॉटरी का अवैध कारोबार चलाया जा रहा था. इसे लेकर गिरिडीह पुलिस ने कार्रवाई की है. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह और इंस्पेक्टर कमलेश पासवान की टीम ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें मुफस्सिल थाना इलाके के बरवाडीह निवासी 60 वर्षीय मो रज्जाक अंसारी और मुख्य सरगना देवघर जिले के मधुपुर निवासी मोहन कुमार गुप्ता शामिल हैं. इनके पास से दो मोबाइल, लॉटरी-110 पीस, नगद 13530 रूपया, बिल/ इन्व्हॉइस-07 पीस बरामद किया गया है. जबकि एक स्कूटी को जब्त किया गया है. इस सफलता की जानकारी एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने दी.
ऐसे हुई गिरफ्तारी:बताया गया कि कि गुरुवार की शाम को एसपी को सूचना मिली कि बरवाडीह-पहाड़ीडीह स्कूल के पास एक व्यक्ति लॉटरी बेच रहा है. ऐसे में छापेमारी कर रज्जाक अंसारी को गिरफ्तार किया गया. पकड़ में आए व्यक्ति ने बताया कि मधुपुर का मोहन कुमार गुप्ता सरगना है. मोहन ही लॉटरी उपलब्ध करवाता है. एसडीपीओ ने बताया कि इनके पास से ऑनलाइन लॉटरी खेलने के भी साक्ष्य मिले हैं. मोबाइल में एप्प भी मिला है. इसके अलावा इस अपराध में कई लोगों की संलिप्तता भी सामने आयी है, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
सरगना को पकड़ने में परेशान रही पुलिस:इधर, बताया जाता है कि बरवाडीह में रज्जाक को गिरफ्तार करने के बाद सरगना का नाम सामने आया तो उसकी गिरफ्तारी महत्वपूर्ण थी. ऐसे में गिरिडीह पुलिस ने सरगना मोहन को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू की. पुलिस की टीम मोहन को खोजने के लिए मधुपुर उसके घर जा धमकी. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वहां गिरिडीह पुलिस को सरगना को गिरफ्तार करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हालांकि, जब वरीय अधिकारियों को जानकारी मिली तब जाकर मोहन को गिरफ्तार किया जा सका और गिरिडीह लाया जा सका.