झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में स्कॉर्पियो चालक की अपराधियों ने की थी निर्मम हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - गिरिडीह में अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह में एक स्कॉर्पियो के ड्राइवर की अपराधियों ने हत्या कर वाहन लूट लिया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का स्कॉर्पियो और टोयोटा क्वालिस बरामद किया है. इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

two-accused-of-murder-case-of-scorpio-driver-arrested-in-giridih
अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 14, 2020, 3:40 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 4:08 PM IST

गिरिडीह:बिहार के जमुई जिले के ड्राइवर अजय राम ( ग्राम लच्छुदार, थाना सिकंदरा) की निर्मम हत्या अंतरराज्यीय अपराधियों ने की थी. अजय की हत्या गमछा से गला घोंटकर की गई थी. इस घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अजय की हत्या स्कॉर्पियो लूटने के लिए की थी. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना इलाके के नौवाडीह निवासी मो. खुर्शीद अंसारी और गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के झरियागादी निवासी मो. सुल्तान अंसारी शामिल है. पुलिस ने उसके पास से अजय की हत्या के बाद लूटी गई स्कॉर्पियो और अन्य स्थान से लूटी गई टोयोटा क्वालिस बरामद की है. क्वालिस की बरामदगी खुर्शीद के ही निशानदेही पर की गई है.

जानकारी देते एसपी


बुकिंग के बाद देते हैं घटना को अंजाम
एसपी अमित रेणू ने बताया कि जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनका मुख्य पेशा किराए पर वाहन को लेना और रास्ते में ड्राइवर की हत्या या जख्मी कर वाहन को लूट लेना है. उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को बेंगाबाद थाना इलाके के पतरोडीह पुल के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने और बाद में मृतक की पहचान करने के बाद हुई छानबीन में यही बात सामने आई थी.

अधिकारियों ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस कप्तान ने बताया कि शव मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, टीम में मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा, सअनि सुनील सिंह, जितेंद्र कुमार के अलावा कई पुलिस जवान शामिल थे, टीम में टेक्निकल सेल के भी जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि टीम ने छानबीन शुरू की तो यह पता चला कि अजय अपने गांव के ही नीरज कुमार सिंह का स्कार्पियो चलाता था, 7 दिसंबर को सवारी लेकर वह बेंगाबाद थाना इलाके के छोटकी खरगडीहा के लिए चला था और रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई, अजय के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई, छानबीन के क्रम में मुख्य साजिशकर्ता मो. खुर्शीद और उसके सहयोगी को गांडेय इलाके से पकड़ा गया.

इसे भी पढे़ं:स्कार्पियो चालक की हत्याकांड में आया एक नया मोड़, गायब स्कार्पियो के साथ 3 अन्य वाहन बरामद


पहचान के कारण हुई हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार खुर्शीद ने पुलिसिया पूछताछ में इस हत्या में शामिल अन्य अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है. खुर्शीद ने बताया है कि उसने और उसके साथी ने बेंगाबाद जाने के लिए वाहन को बुक किया. रास्ते में छोटकी खरगडीहा के पास जंगल में उसके साथी ने शौच जाने की बात कहकर वाहन को रुकवाया, जिसके बाद उसका साथी वाहन से उतरा और वापस लौटा तो गमछा को रस्सी की तरह गांठ कर ले आया. फिर वाहन पर बैठते ही ड्राइवर सीट पर बैठे चालक अजय के गर्दन को रस्सी से जकड़ दिया. वहीं उसने अजय का पैर तो उसके अन्य साथी ने हाथ पकड़ लिया. थोड़ी देर में अजय ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद शव को फेंककर वाहन लेकर अपराधी फरार हो गए. जानकारी के अनुसार अजय अपराधियों को पहचानता था ऐसे में वाहन लूटने से पहले उसे मार दिया गया. खुर्शीद से पूछताछ के बाद फरार चल रहे अन्य अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है.

Last Updated : Dec 14, 2020, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details