गिरिडीह:बिहार के जमुई जिले के ड्राइवर अजय राम ( ग्राम लच्छुदार, थाना सिकंदरा) की निर्मम हत्या अंतरराज्यीय अपराधियों ने की थी. अजय की हत्या गमछा से गला घोंटकर की गई थी. इस घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने अजय की हत्या स्कॉर्पियो लूटने के लिए की थी. गिरफ्तार अपराधियों में बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना इलाके के नौवाडीह निवासी मो. खुर्शीद अंसारी और गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के झरियागादी निवासी मो. सुल्तान अंसारी शामिल है. पुलिस ने उसके पास से अजय की हत्या के बाद लूटी गई स्कॉर्पियो और अन्य स्थान से लूटी गई टोयोटा क्वालिस बरामद की है. क्वालिस की बरामदगी खुर्शीद के ही निशानदेही पर की गई है.
बुकिंग के बाद देते हैं घटना को अंजाम
एसपी अमित रेणू ने बताया कि जिन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उनका मुख्य पेशा किराए पर वाहन को लेना और रास्ते में ड्राइवर की हत्या या जख्मी कर वाहन को लूट लेना है. उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को बेंगाबाद थाना इलाके के पतरोडीह पुल के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने और बाद में मृतक की पहचान करने के बाद हुई छानबीन में यही बात सामने आई थी.
अधिकारियों ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस कप्तान ने बताया कि शव मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, टीम में मुफस्सिल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा, सअनि सुनील सिंह, जितेंद्र कुमार के अलावा कई पुलिस जवान शामिल थे, टीम में टेक्निकल सेल के भी जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि टीम ने छानबीन शुरू की तो यह पता चला कि अजय अपने गांव के ही नीरज कुमार सिंह का स्कार्पियो चलाता था, 7 दिसंबर को सवारी लेकर वह बेंगाबाद थाना इलाके के छोटकी खरगडीहा के लिए चला था और रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गई, अजय के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई, छानबीन के क्रम में मुख्य साजिशकर्ता मो. खुर्शीद और उसके सहयोगी को गांडेय इलाके से पकड़ा गया.