गिरिडीह: केंद्रीय कारा के कारापाल एक्स आर्मी मैन शशिभूषण को गोली मारने में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से एक्स आर्मी मैन से लूटा गया रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया गया है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुफ्फसिल थाना इलाके के तुरूकडीहा निवासी धनंजय कुमार और देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के पंचमुखी मंदिर बायपास रोड निवासी दीपक कुमार शामिल हैं.
Ex-Army Man Firing Case: एक्स आर्मी मैन पर फायरिंग करनेवाले दो गिरफ्तार, लूटा गया हथियार बरामद - Giridih News
भूतपूर्व सैनिक व वर्तमान में केंद्रीय कारा के कारापाल को गोली मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि लूटा गया रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है.
दोनों आरोपियों को एसपी अमित रेणु के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और थाना प्रभारी विनय राम द्वारा गठित विशेष टीम ने तुरूकडीहा से ही गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी की जानकारी बुधवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि कारापाल शशिभूषण, एक अन्य गार्ड बिहारी मंडल के साथ कारा के समीप पेट्रोल पंप की तरफ गये थे. यहीं पर सामने के शराब दुकान के पास दो तीन अपराधियों ने शशि और बिहारी पर हमला बोल दिया. इस दौरान अराधियों ने कक्षपाल शशि का रिवॉल्वर छीनकर शशि पर ही गोली चला दी.
इस घटना में शशि घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए पहले गिरिडीह सदर अस्पताल में एडमिट किया गया, जहां से उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया. इस बीच सदर एसडीपीओ अनिल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तुरंत ही अनुसंधान प्रारम्भ कर दी और घटना के 6 घंटे के अंदर दो आरोपी को तुरूकडीहा से गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ की गई जिसके बाद इनके पास से लूटा गया रिवॉल्वर बरामद कर लिया गया. वहीं 6 खोखा भी बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि दोनों का अभी तक किसी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. हालांकि, इस बिंदू पर भी छानबीन की जा रही है.
बता दें कि मंगलवार की शाम को एक्स आर्मी मैन शशिभूषण की रिवॉल्वर को छीनकर उसपर ही अज्ञात लोगों ने गोली चला दी थी. हमलावरों ने शशि पर छह गोली चलाई, जिसमें से शशि को चार गोली लगी. बाद में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद कई तरह की बातें की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने चंद घंटे में ही इस कांड का उद्भेदन कर लिया.