गिरिडीह/बगोदरः सरिया अनुमंडल कार्यालय के समक्ष ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की मांगों को लेकर आंदोलन जारी है. 5अगस्त से शुरू हुए प्रदर्शन के बाद मांगों को पूरा करने पर प्रशासन ने चुप्पी साधी है. जिसके बाद 10 अगस्त से प्रदर्शन आमरण अनशन का रूप ले लिया है. अनशन पर सह आजसू नेता अनुप पांडेय, शंकर मंडल, राजू मंडल, निर्मल मंडल और प्रकाश मंडल अनशन पर बैठे हुए है.
गिरिडीह: ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का अनशन, प्रशासन ने साधी चुप्पी - truck honors association on strike
सरिया में अपनी मांगों को लेकर ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन का अनशन जारी है. एफसीआई गोदाम तक के रोड को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है.
अनिश्चित कालीन धरना
क्या है पूरा मामला
सरिया के छात्रवाद स्थित एफसीआई गोदाम तक के रोड को चालू करने की मांग को लेकर अनशन किया गया है. सदस्य अनुप पांडेय ने कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत एफसीआई गोदाम के रास्ते को बंद कर दिये गये हैं. एसडीपीओ विनोद महतो ने भी मामले की जानकारी ली थी. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मांगें पूरी होने के बाद ही आंदोलन समाप्त होगा. और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि बाजार बंद करना, रोड जाम करना आदि आंदोलन का अगला कदम होगा.
Last Updated : Aug 11, 2019, 7:11 PM IST