गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी में एनएच 2 पर टोल प्लाजा कर्मी आये दिन वाहन चालकों के साथ मारपीट करते हैं. शुक्रवार को भी पटना से बोकारो जा रहे एक ट्रक चालक, सह मालिक के साथ टोल कर्मियों ने मारपीट की गई. पीड़ित चालक ने टोल कर्मियों पर ट्रक में रखे एक लाख रुपए भी लूट लेने का भी आरोप लगाया है.
क्या है मामला
ट्रक के मालिक सह चालक बरही निवासी भुनेश्वर राणा ने बताया कि वह अपने ट्रक को लेकर पटना से बोकारो जा रहा था. गाड़ी में एक अन्य चालक भी था. उसके ट्रक में फास्ट टैग लगा हुआ है इसलिए वो घंघरी टॉल प्लाजा से अपनी ट्रक को लेकर निकल गया क्योंकि फास्ट टैग रहने के कारण टोल स्वतः ही कट जाता है. उसने बताया कि जब वो डुमरी थाना क्षेत्र के घुजाडीह से गुजर रहा था. तो एक सफेद रंग के स्कार्पियो ने ओवरटेक ट्रक को ओवरटेक कर रोका. ट्रक के रुकते ही स्कोर्पियो से पांच-छह लोग डंडे लेकर उतरे और गाली-गलौज कर मारने लगे. उनलोगों ने कहा कि तुम बिना टोल टैक्स दिए ट्रक के साथ भाग गए.