गिरिडीह: टुंडी मुख्य पथ पर ताराटांड़ थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक से मारपीट कर 40 हजार रूपए छिनतई किए जाने का मामला सामने आया है. दूसरी ओर पुलिस इस तरह की किसी भी घटना से साफ इंकार कर रही है. ट्रक चालक से छिनतई को लेकर शुक्रवार को चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.
इसे भी पढ़ें-सूरत से रांची पहुंचे प्रवासी मजदूर, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
चर्चा ये भी है कि ट्रक चालक से छिनतई एक काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार लोगों ने की है. ट्रक के ड्राइवर मो. फिरोज से मारपीट कर रूपए छीने गए. ट्रक धनबाद से बिहार के खगड़िया सीमेंट लेकर जा रहा था. ट्रक में 400 बोरे सीमेंट लदे थे. चर्चा ये भी है कि ट्रक चालक से छिनतई करने वाले स्कॉर्पियो में सवार लोग जमुआ एवं घोड़थम्बा से संबंधित हैं.
इधर एसडीपीओ सदर अनिल कुमार सिंह ने इस तरह की किसी भी घटना से साफ इंकार किया है. उन्होंने कहा कि किसी तरह की कोई छिनतई नहीं हुई है. ताराटांड़ थाना प्रभारी दथरथ जामुदा ने कहा कि मामला संदिग्ध है. मामले की तहकीकात की जा रही है. ट्रक अभी कहां है, उन्हें नहीं पता है. फिलहाल छिनतई करने वालों के नाम और स्कॉर्पियो का नंबर भी बताया जा रहा है. उनका कहना है कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.