गिरिडीहः जिला में बुधवार को आग की घटना देखने को मिली. ट्रक में खाली जूट का बोरा था, जिससे आग तेजी से फैल गया. लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बोरे में लगी आग को बुझाया और पानी डालकर आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है लेकिन इस हादसे में करीब 5 लाख रुपये के नुकसान होने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें- Fire in Dhanbad: धनबाद के सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 15 से अधिक दुकानें जलकर खाक
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सरिया थाना क्षेत्र में एक ट्रक बिजली के तार के नीचे खड़ी थी, तार शॉर्ट सर्किट से उस ट्रक में आग लग गयी. ट्रक मौजूद जूट के खाली बोरे में आग तेजी से फैल गयी और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी और कई बोरियां धू-धूकर जलने लगी. बीच बाजार खड़ी ट्रक में आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गयी लेकिन स्थानीय लोगों ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए आग लगी बोरियों को हटाया और बाकी में पानी डालकर आग को बुझाया. अगलगी की घटना में 5 लाख रुपए का बोरा जलने की बात कही गई है. लेकिन इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरिया अंतर्गत काला रोड़ स्थित लोकनाथ पंडित के घर से बोरा लेकर एक मिनी ट्रक यूपी के लिए निकला था, ट्रक पर 15 हजार बोरा लदा था. बताया जाता है कि इसी दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से ट्रक में आग लग गयी. आग को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और उनके सहयोग से समय रहते आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ बोर्डर का भी योगदान रहा. भुक्तभोगी लोकनाथ पंडित ने बताया कि इस घटना में 5 लाख रुपए मूल्य का बोरा जल गया है. बताया कि वो पीडीएस डीलरों से बोरा की खरीदारी करते हैं. उन्होंने कहा कि बिजली करंट से गाड़ी में आग लग थी.