झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, शहीदों के परिजनों को एसपी ने किया सम्मानित - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में पुलिस संस्मरण दिवस पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया. इस दौरान गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. Police Remembrance Day in Giridih.

http://10.10.50.75//jharkhand/21-October-2023/jh-gir01-shaheed-ka-samman-pkg-jhc10018_21102023171731_2110f_1697888851_849.jpg
Police Remembrance Day In Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 6:43 PM IST

गिरीडीह: जिला के पपरवाटांड़ स्थित नया पुलिस लाइन मैदान में शनिवार को पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर शहीद जवान के परिजनों को एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में एसपी के साथ एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, सार्जेंट मेजर राकेश रंजन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. मौके पर एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित की.


ये भी पढ़ें-Navratri 2023: गिरिडीह में पुलिस प्रशासन रात में भी मुस्तैद, शरारती तत्वों पर पैनी नजर

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर का दिन देशभर में पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस देश के शहीदों की याद की रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि सन 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सीमा सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों की एक टुकड़ी पर चीनी सैनिकों में छुप कर हमला कर दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ तीसरी बटालियन के 10 जवान शहीद हो गए थे. वहीं हमले के दौरान चीनी सेना से लोहा लेते हुए देश के कुछ जवान घायल हो गए थे. इस हमले में वीरगति को प्राप्त हुए 10 जवानों का हॉट स्प्रिंग में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था. उन्हीं शहीदों की याद और सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है.


इस वर्ष 188 पुलिसकर्मी हुए हैं शहीदः एसपी दीपक शर्मा ने कहा कि इस वर्ष भारत में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए 188 पुलिस और अर्ध सैनिक बल के पदाधिकारी और जवान शहीद हुए हैं. शहीदों में झारखंड के दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि चाईबासा जिला के टोगरी में नक्सलियों से मुकाबला करते हुए झारखंड पुलिस के एसआई अमित कुमार और आरक्षी गौतम कुमार शहीद हो गए थे.

शहीदों के बलिदान को भुलाना मुश्किलःएसपी ने गिरीडीह और देश के सभी शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. पूरा पुलिस परिवार शहीदों के परिवार वालों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा. एसपी ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति उनकी सहानुभूति हमेशा रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details