गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में चार साल पहले हुए सड़क दुर्घटना में मरने वालों की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और पूर्व विधायक नागेंद्र महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
मृतकों के आत्मा की शांति की कामना
पांच साल पहले आज ही के दिन हुए सड़क दुर्घटना में एक साथ 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग घायल हो गए थे. पुण्यतिथि समारोह का आयोजन संतुरपी में किया गया था. लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के आत्मा की शांति की कामना की. मौके पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया.