झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: सड़क दुर्घटना के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, 4 साल पहले एक साथ हुई थी 12 की मौत - jharkhand news

गिरिडीह: में चार साल पहले हुए सड़क दुर्घटना में मरने वालों की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस हादसे में एक साथ 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग घायल हो गए थे.

सड़क दुर्घटना में मरने वालों की पांचवीं पुण्यतिथि
road accident in Giridih

By

Published : Feb 15, 2020, 12:05 PM IST

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में चार साल पहले हुए सड़क दुर्घटना में मरने वालों की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और पूर्व विधायक नागेंद्र महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

देखें पूरी खबर

मृतकों के आत्मा की शांति की कामना

पांच साल पहले आज ही के दिन हुए सड़क दुर्घटना में एक साथ 12 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 6 लोग घायल हो गए थे. पुण्यतिथि समारोह का आयोजन संतुरपी में किया गया था. लोगों ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के आत्मा की शांति की कामना की. मौके पर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया.

ये भी पढ़ें-वेलेंटाइन डे पर सांसद निशिकांत दुबे ने बैजल बाबा को किया नमन, हेमंत सोरेन पर की कटाक्ष

मृतकों में स्कूली बच्चे भी शामिल

बता दें कि 14 फरवरी 2015 को संतुरपी प्राथमिक विधालय में आयोजित सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा विसर्जन के लिए शोभा यात्रा निकाली गई थी. शोभा यात्रा को एक कंटेनर ने रौंद दिया था. इस घटना में समाजसेवी सुखदेव प्रसाद, राम प्रसाद मोदी, संजय बर्णवाल सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में स्कूली बच्चे भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details