गिरिडीह: जिले में रविवार को भाकपा माले की ओर से शहीद कॉमरेड लालधन महतो का 19वां शहादत दिवस मनाया गया. मौके पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. प्रखंड के घंघरी और भंडार टोला में स्थित शहीद लालधन महतो की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
गिरिडीह में मनाया गया कॉमरेड लालधन महतो का 19वां शहादत दिवस, दी गई श्रद्धांजलि - शहादत दिवस
गिरिडीह में रविवार को भाकपा माले की ओर से शहीद कॉमरेड लालधन महतो का 19वां शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने शहीद लालधन महतो की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
इसे भी पढ़ें-पलामू में मनाया गया शहादत दिवस, भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव को किया याद
2002 में एक आंदोलन के दौरान सड़क जाम में उतरे कॉमरेड लालधन महतो पर पुलिस ने गोली चला दी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. कार्यक्रम में लालधन महतो के सपने को पूरा करने पर जोर दिया गया. मौके पर आयोजित सभा को विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिप सदस्य आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि इस व्यवस्था के खिलाफ सड़क पर उतर कर कॉमरेड लालधन महतो ने अपनी जान गंवा दी थी, वह व्यवस्था आज फलफूल कर वृहत रूप ले ली है. उस व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन को तेज करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मौके पर तीनों कृषि बिलों को वापस लेने की मांग दोहराई गई.