बगोदर, गिरिडीह: कोडरमा के पूर्व सांसद डॉ. रवीन्द्र राय ने वैश्विक महामारी कोरोना काल में समाज और देश हित में काम करने की अपील आम जन मानस से की है. उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सरिया के ठाकुरबाड़ी मैदान में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसका समापन अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के दिन 5 अगस्त को होगा.
वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत
इस दौरान आनंद फाउंडेशन की तरफ से लगभग ढाई सौ पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें पीपल, नीम, बरगद, कटहल, बेल, अशोक, शीशम आदि बेशकीमती एवं फलदार वृक्षों के पौधे होंगे.
गिरिडीह: पौधरोपण में शामिल हुए पूर्व सांसद, कहा लॉकडाउन में देश व समाज हित में काम करने की जरूरत
बगोदर, गिरिडीह जिले में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई. जहां पूर्व सांसद डॉ. रवीन्द्र राय पहुंचे. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में देश व समाज के हित में काम करने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह: जीटी रोड का पानी खेतों में घुसने से धान की फसल बर्बाद, सड़क निर्माण कंपनी पर लगाया आरोप
पर्यावरण संरक्षण में भी मदद
पूर्व सांसद डॉ. रवीन्द्र राय ने कहा कि पौधरोपण प्रकृति की सेवा है और प्रकृति सेवा को मानव सेवा से जोड़ा जा सकता है. देश में रचनात्मक दृष्टि बनी रहे और देश महामारी के साथ-साथ अपने भविष्य को सुधारने में लगे रहे. इसी कल्पना के साथ यह कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इससे न सिर्फ ठाकुरबाड़ी मैदान में हरियाली आएगी, बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. उन्होंने यहां चल रहे पोधरोपण कार्य का जायजा भी लिया.