गिरिडीह: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा नक्सली के स्पेशल एरिया कमिटी सदस्य ( 25 लाख का इनाम) नक्सली अजय महतो समेत 11 नक्सलियों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने देशद्रोह का मुकदमा चलाने को लेकर सरकार से अनुशंसा कर स्वीकृति मांगी है. डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने डुमरी थाना क्षेत्र के मुरकुंडो में 15 अगस्त 2016 में हुई नक्सली हिंसा के मामले में 13 नक्सलियों के खिलाफ सरकार से अभियोजन स्वीकृति की मांग की है.
डीसी ने नक्सली अजय महतो उर्फ टाइगर, नूनचंद महतो, रामदयाल महतो, संतोष महतो, पतिराम मांझी, पंकज मांझी, पवन मांझी, चिटू कसेरा, सुनील मुर्मू, करमचंद हांसदा, कृष्णा हांसदा, बलबीर हांसदा उर्फ बलबीर महतो, साहेब राम मांझी, रणविजय महतो शामिल के विरूद्घ अभियोजन स्वीकृति की मांग की है. इन सभी पर डुमरी के दिनेश हेंब्रम की हत्या करने का आरोप है.