झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क किनारे दिवार दिए जाने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में आक्रोश

बगोदर प्रखंड के बुढ़ाचांच-लच्छीबागी मेन रोड के से सटाकर निजी जमीन में दीवार दिए जाने से आवागमन बाधित हो गया है. स्थानीय लोग रोड पर आवागमन सुचारू किए जाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों की बैठक में रोड निर्माण में अपनी जमीन देने की सहमति रोड पर दीवार देने वालों ने जताया था, लेकिन जब रोड बनने लगा है तब वह जमीन देने से मुकर रहा है.

Traffic disrupted due to roadside wall construction in giridih
आवागमन बाधित

By

Published : Nov 16, 2020, 3:21 PM IST

गिरिडीह: जिले में बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत अंतर्गत बूढ़ाचांच-लच्छीबागी मेन रोड से सटाकर निजी जमीन पर दीवार दिए जाने से आवागमन बाधित हो गया है. इसे लेकर लोगों में काफी नाराजगी है. मामले की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:- आइसक्रीम गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

दीवार दिए जाने से जिस रास्ते में आवागमन बाधित हो गया है. उस रास्ते की सरकारी स्तर से हाल के दिनों में पीसीसी भी किया गया है. कुछ कारणों से लगभग 60 से 70 फीट जमीन पर पीसीसी नहीं हो पाया है. बताया जाता है कि उस रोड से होकर 25 सालों से ग्रामीणों का आवागमन जारी है. ग्रामीणों ने ही इस रोड के लिए अपनी जमीन दी दी है. जिस जगह पर रोड से सटाकर निजी जमीन पर दीवार दिया गया है वह जमीन रैयती है. ग्रामीणों की बैठक में रोड निर्माण में अपनी जमीन देने की सहमति रोड पर दीवार देने वालों ने जताया था, लेकिन जब सड़क बनने लगी, तब वह जमीन देने से मुकर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details