गिरिडीहः गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि कानून के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में जिले में भाकपा माले की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. बेंगाबाद प्रखंड मुख्यालय से निकाली रैली में कृषि कानून का विरोध किया गया. इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया कृषि कानून किसानों के लिए काला कानून है. जब तक सरकार तीनों कृषि कानून को वापस नहीं लेगी आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान लोगों ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया.
गिरिडीहः भाकपा माले ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कृषि कानून का किया विरोध - गिरिडीह में भाकपा माले की ओर से ट्रैक्टर रैली
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषि कानून के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में गिरिडीह जिले में भाकपा माले की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली गई. इस दौरान कृषि कानून को वापस लेने की मांग की गई.
![गिरिडीहः भाकपा माले ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कृषि कानून का किया विरोध tractor march taken out against agricultural law in giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10389762-850-10389762-1611663512091.jpg)
इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत का ऐलान, हर जिला में खुलेगा CBSE बोर्ड स्कूल
मज़दूरों पर जुल्म नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि देश के किसानों के बदौलत ही सरकार चल रही है, किसान जग गए हैं. अगर सरकार किसानों के प्रति अपना रवैया नहीं सुधारती है तो देश के किसान और जवान इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. इस दौरान स्थानीय स्तर पर मजदूरों, बेरोजगारों के मुद्दे पर भी जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार के इशारे पर प्रशासन की ओर से कोयला, बालू के नाम पर गरीब मजदूरों को सताया जा रहा है, वह न्यायोचित नहीं है. पहले सरकार को गरीबों के लिए रोजगार की व्यवस्था करनी चाहिए, उसके बाद कोयला बालू के नाम पर कार्रवाई करनी चाहिए. कहा कि मजदूरों पर प्रशासन की लाठी का मार भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी.