गिरिडीहः प्रकृति की हसीन वादियों के बीच बसा खंडोली पर्यटन स्थल आगंतुकों को खूब लुभाता है. यहां के मनभावन दृश्य और खूबसूरत वादियां सैलानियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. पहाड़ों से घिरा यह क्षेत्र और उनके बीच स्थित खंडोली डैम का नजारा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. अपनी मनमोहक छटाओं के कारण खंडोली पर्यटन स्थल के रूप में पूरे देश में अपनी पहचान बना रहा है.
खंडोली पर्यटन स्थल पर सैलानियों की भीड़
यूं तो सालों भर खंडोली पर्यटन स्थल पर सैलानियों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन क्रिसमस और नए साल के अवसर पर यहां बाहरी पर्यटकों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. दूर दराज से लोग पिकनिक का लुत्फ उठाने खंडोली पहुंचते हैं और खंडोली पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहता है. झारखंड के अलावा बंगाल, बिहार समेत अन्य दूर के प्रदेश से सैलानी शरद ऋतु में यहां पहुंचते हैं और पिकनिक का आनंद उठाते हैं.
क्रिसमस से लेकर मकर संक्रांति तक खंडोली पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहता है. लोग पिकनिक के साथ-साथ खंडोली डैम में नौका विहार का भरपूर लुत्फ उठाते हैं. सैलानियों को यहां का विहंगम दृश्य खूब भाता है और लोग इन दृश्यों को अपनी आंखों के साथ कैमरे में भी कैद करते हैं.