गिरिडीह: जिले के बगोदर- सरिया अनुमंडल क्षेत्र में कई खूबसूरत वादियां हैं. जहां नव वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों का जमावड़ा लगता है. इन प्रमुख वादियों में बगोदर के बरमसिया झरना, खंभरा का बड़का डैम, खटैया गांव स्थित खटैया पहाड़ खेड़ुआ नदी, सरिया प्रखंड के राजदाहधाम, बराकर नदी आदि प्रमुख हैं.
गिरिडीह को प्रकृति से मिली है अनुपम भेंट, खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाते पिकनिक मनाने पहुंचते हैं सैलानी - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में कई पिकनिक स्पॉट हैं. जहां लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. वहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठाते हैं. नए वर्ष के मौके पर इन वादियों में पहुंचकर लोग मस्ती करते हैं. पुलिस प्रशासन की तरफ से यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं
ये भी पढ़ें- पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने हेमंत सरकार को हर मोर्चे पर बताया विफल, कहा- झूठ की बुनियाद पर बनी सरकार
नए साल के मौके पर लोग अपने परिजनों और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आते हैं और कुदरत की वादियों में मौज मस्ती करते हैं. प्रकृति ने इन पिकनिक स्पॉटों को खूबसूरती से नवाजा है. हालांकि इन पिकनिक स्पॉटों में मनोरंजन या अन्य किसी तरह की कोई व्यवस्था और साधन उपलब्ध नहीं होते हैं. पिकनिक मनाने के लिए सारी व्यवस्था अपने साथ लेकर जाते हैं. सैलानियों को सिर्फ कुदरत की वादियों का मजा मिलता है.