झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या से लोग आक्रोशित, पूर्व विधायक के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाल कर जताया गया विरोध - बिरनी थाना क्षेत्र

गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की घटना हुए तीन दिन बीत चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे लोगों में उबाल है. इसे लेकर लोगों ने मशाल जुलूस निकाल कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

murder of minor girl after gangraped
murder of minor girl after gangraped

By

Published : May 31, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 7:05 AM IST

गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या करने वालों पर तीन दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में उबाल है. घटना के खिलाफ बगोदर, बिरनी और सरिया थाना क्षेत्र के एक समुदाय के लोगों में रोष है. इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. बुधवार को लोगों के द्वारा तीनों प्रखंडों में मशाल जुलूस निकालकर घटना पर एतराज जताया गया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई.

यह भी पढ़ें:दूसरे गांव के कुएं में मिली नाबालिग, निकालने के कुछ देर बाद हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि बिरनी थाना क्षेत्र के एक गांव में 28 मई की रात एक कुएं में नाबालिग मिली थी. उसे कुआं से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. जहां इलाज के दौरान थोड़ी देर में ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद नाबालिग के परिजनों ने बिरनी थाना में मामला दर्ज कराया था. जिसमें चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्त के खिलाफ गैंगरेप के बाद नाबालिग की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. इसमें एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग: लेकिन दुष्कर्म के बाद नाबालिग की हत्या की इस वारदात से इलाके में उबाल है और लोगों के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से घटना का विरोध किया जा रहा है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने भी घटना का विरोध किया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूरे मामले की छानबीन और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. मशाल जुलूस कार्यक्रम में राजू सिंह, पटेल बजरंगी, विवेक भागवत, समय सिंह, शशि महतो, सचिन मंडल आदि शामिल थे.

Last Updated : Jun 1, 2023, 7:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details