झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी, 40 टन अवैध कोयला बरामद

गिरिडीह में गोदर पुलिस ने अवैध कोयला के कारोबार के एक ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला बरामद किया है. कच्चे कोयले को बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी. वहीं धनबाद के गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र में जिला पुलिस और ईसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला के साथ कई साइकिल को जब्त किया है.

अवैध कोयला कारोबार के ठिकाने पर छापेमारी, 40 टन अवैध कोयला बरामद
जब्त कोयला

By

Published : Mar 13, 2020, 11:29 PM IST

गिरिडीहः जिले के एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर बगोदर पुलिस ने अवैध कोयला के कारोबार के एक ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला बरामद किया है. कच्चे कोयले को बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी. हालांकि पुलिस को देख रात का अंधेरा का फायदा उठाते हुए धंधेबाज फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

40 टन अवैध कोयला बरामद

बगोदर पुलिस ने अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी कर लगभग 40 टन अवैध कोयला बरामद किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही अंधेरे का लाभ उठाकर इस धंधे में शामिल लोग फरार हो गए. एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बगोदर पुलिस की ओर से शुक्रवार रात में यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के जरमुन्ने में की गई. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि रात के अंधेरे में अवैध कोयला के कारोबार किए जाने की गुप्त सूचना एसपी को मिली थी. उन्हीं के निर्देश पर छापेमारी की गई. छापेमारी में लगभग 40 टन कोयला बरामद किया गया है. बरामद कच्चे कोयले कोे बोड़े में बंद कर बिहार के मंडियों में भेजने की तैयारी की जा रही थी. मामले में प्रमोद साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

और पढ़ें- समय से पहले प्राथमिक स्कूलों में पहुंची किताब, शिक्षकों ने जहीर की खुशी

धनबाद में भी नया मामला

वहीं धनबाद के गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र में जिला पुलिस और ईसीएल के सुरक्षा कर्मियों ने संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला के साथ कई साइकिल को जब्त किया है. गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को इसीएल मुगमा एरिया की राजपुरा आउटसोर्सिंग बस्ती के पास गल्फरबाड़ी ओपी पुलिस, इसीएल सिक्योरिटी और सीआईएसएफ की टीम ने संयुक्त छापेमारी में 5 साइकिल सहित भारी मात्रा में अवैध कोयला जब्त किया है. वहीं पुलिस ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार को इस इलाके में चलने नहीं दिया जाएगा. जब कभी भी पुलिस को इस प्रकार की जानकारी मिलेगी तब छापेमारी कर अवैध काला कारोबार पर अंकुश लगाने का काम पुलिस करेगी.

देखें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details