गिरिडीहः जिले के एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना पर बगोदर पुलिस ने अवैध कोयला के कारोबार के एक ठिकाने पर छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला बरामद किया है. कच्चे कोयले को बिहार भेजने की तैयारी की जा रही थी. हालांकि पुलिस को देख रात का अंधेरा का फायदा उठाते हुए धंधेबाज फरार हो गए.
40 टन अवैध कोयला बरामद
बगोदर पुलिस ने अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी कर लगभग 40 टन अवैध कोयला बरामद किया है. हालांकि पुलिस के पहुंचते ही अंधेरे का लाभ उठाकर इस धंधे में शामिल लोग फरार हो गए. एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर बगोदर पुलिस की ओर से शुक्रवार रात में यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के जरमुन्ने में की गई. इस संबंध में थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि रात के अंधेरे में अवैध कोयला के कारोबार किए जाने की गुप्त सूचना एसपी को मिली थी. उन्हीं के निर्देश पर छापेमारी की गई. छापेमारी में लगभग 40 टन कोयला बरामद किया गया है. बरामद कच्चे कोयले कोे बोड़े में बंद कर बिहार के मंडियों में भेजने की तैयारी की जा रही थी. मामले में प्रमोद साव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.