झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: टोल टैक्स को लेकर टोल प्लाजा पर हुई मारपीट, टोल कर्मियों पर लगा सोने की चेन छीनने का भी आरोप - गिरिडीह में घंघरी टोल प्लाजा पर मारपीट

गिरिडीह में घंघरी में स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स को लेकर एक स्कॉर्पियो सवार युवक के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट की. इस मामले पर पीड़ित विक्रम राज ने बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Toll plaza employee accused of assault in giridih
टोल प्लाजा पर मारपीट

By

Published : Jun 10, 2020, 10:37 PM IST

गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ घंघरी में स्थित टोल प्लाजा पर टैक्स को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. सरिया निवासी विक्रम राज ने बगोदर थाना में आवेदन देकर यह आरोप लगाया है कि टोल कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है.



विक्रम राज के शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब सीसीटीवी खंगाला तब मारपीट की घटना नहीं देखी गई. पीड़ित ने जिस जगह पर मारपीट की घटना होने की शिकायत की है उस जगह का सीसीटीवी कैमरा खराब रहने के कारण घटना का सबूत नहीं मिल पाया है. फिलहाल पुलिस दूसरे तरीके से इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढे़ं:-गिरिडीह: प्रवासी मजदूरों को नहीं मिल रहा रोजगार, वापस मुंबई जाने को तैयार

पीड़ित ने बताया कि वो स्कॉपियो पर सवार होकर धनबाद से अपना घर सरिया लौट रहा था. उसकी गाड़ी में फास्टैग भी लगा हुआ था, बावजूद अलग से टोल टैक्स की मांग की जा रही थी. इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. उसने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details