झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: आज मनायी जाएगी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम - गिरिडीह में निकाला गया फ्लैग मार्च

गिरिडीह में शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इससे पहले देर शाम फ्लैग मार्च भी निकाला गया.

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर सुरक्षा
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर सुरक्षा

By

Published : Oct 30, 2020, 1:18 AM IST

गिरिडीह: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी त्योहार के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए गिरिडीह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आज देश भर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाई जा रही है.

डीसी व एसपी ने इसे लेकर संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया है. वहीं फ्लैग मार्च भी निकाला गया है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन) को देखते हुए गिरिडीह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है.

इसे लेकर जहां डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी ने संयुक्त आदेश निकाल कर जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है.

सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील जगहों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था एवं संप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई की जाए तथा आवश्यकतानुसार असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के अंतर्गत पूर्व में ही निरोधात्मक कार्रवाई कर ली जाए.

यह भी पढ़ेंःकृषि मंत्री ने किसान ऋण योजना को लेकर की बैठक, किसानों का लोन खाता आधार से लिंक करने का निर्देश

बताया गया कि त्योहार के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला मुख्यालय के सभी 57 संवेदनशील स्थानों पर बल एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इधर देर शाम को फ्लैग मार्च भी निकाला गया. इस दौरान डीसी एसपी ने शहरी इलाके हर संवेदनशील स्थानों का मुआयना किया. वहीं यहां तैनात अधिकारियों व जवानों को दिशा निर्देश भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details