गिरिडीह: पचंबा थाना पुलिस ने दो शातिर समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास चोरी के तीन लैपटॉप, तीन एलसीडी और मोबाइल बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में भंडारीडीह निवासी फिरोज अंसारी उर्फ सिटना, सुल्तान अंसारी और राजा अंसारी शामिल हैं. इस मामले की जानकारी बुधवार को पचंबा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी मुख्यालय टू सन्तोष कुमार मिश्र ने दी.
गिरिडीह में चोरी की प्लानिंग करते धराए तीन शातिर, लैपटॉप और एलसीडी समेत कई सामान बरामद - jharkhand news
गिरिडीह में चोर गिरोह के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक गिरोह के तीन शातिर चोरों को पकड़ा है. इनके पासे से कई सामान बरामद किए गए हैं.
बताया गया कि लॉकडाउन के मद्देनजर पचंबा थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह के नेतृत्व में अनि सत्यदीप, अभिमन्यु, सअनि उमेश कुमार सिंह और सुधीर कुमार क्षेत्र भ्रमण पर थे. इसी दौरान सूचना मिली कि मुफस्सिल, पचंबा और नगर थाना इलाके में चोरी और गृहभेदन जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर सिटना और सुल्तान अपने साथियों के साथ अलकापुरी के पास बैठे हैं और चोरी की योजना बना रहे हैं.
इस सूचना के बाद छापेमारी की गई. पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तीन मोबाइल बरामद किए गए. इसके बाद पूछताछ की गई और सिटना के किराए के मकान से चोरी की एलसीडी और टीवी बरामद किया गया. बताया कि इनके द्वारा कई स्थानों पर चोरी की गई है. पूछताछ में मिली जानकारी पर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.