गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला मोड़ के पास शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसा में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
अनियंत्रित कार ने ट्रैक्टर को मारी ठोकर, महिला सहित 3 घायल - गिरिडीह में सड़क दुर्घटना
बगोदर के तिरला मोड़ के पास शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना हुई. इस हादसा में तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में भर्ती तीनों घायल
बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला मोड़ के पास शुक्रवार रात हुए सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि कार में तीन लोग सवार होकर रांची से गिरिडीह जा रहे थे. इसी दौरान जीटी तिरला मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई और ट्रेक्टर को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे कार में सवार महिला सहित तीन लोग घायल हो गईं. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में इलाज के लिए बगोदर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में कार चालक अमीर, शुभांगी भारती सहित एक महिला शामिल है. सभी गिरिडीह के रहने वाले हैं. घटना के बाद जीटी रोड पर कुछ देर तक वाहनों का परिचालन प्रभावित रहा.