गिरिडीह: प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी अवैध खनन का काम जारी है. इससे कई लोगों की जान भी जा रही है. ताजा मामला गिरिडीह के गावां थाना इलाके के धरवे जंगल का है. जहां अवैध अभ्रक खनन के दौरान हादसा होने से तीन लोगों की मौत हो गई.
गिरिडीह: अभ्रक के अवैध खनन के दौरान हादसा, तीन लोगों की गई जान
गिरिडीह के गावां थाना इलाके के धरवे जंगल का है. जहां अवैध अभ्रक खनन के दौरान हादसा होने से तीन लोगों की मौत हो गई.
गांवा थाना का बोर्ड
बताया जाता है कि धरवे जंगल में कुछ माफियाओं की तरफ से अवैध रूप से अभ्रक का खनन कराया जाता है. खनन के बाद माइका को गिरिडीह के फैक्ट्रियों में खपाया जाता है. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और इसकी जांच में जुट गई है. मृतकों के नाम का पता लगाया जा रहा है, तारापुर गांव के रहनेवाले बताए जा रहे हैं.