गांडेय, गिरिडीह: जिला के गांडेय थाना अंतर्गत गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. हादसे में पति-पत्नी सहित उसकी 12 वर्षीय बेटी की मौत मौके पर ही हो गयी.
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
पूरा परिवार गांडेय से एक तिलक समारोह से वापस लौट रहा था, तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर गांडेय पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लिया. वहीं पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी अपने कब्जे में ले लिया है. बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शवों को सदर अस्पताल भेज दिया गया.