गिरिडीहःजिले केबगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला में सोमवार को रात में बुलेट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में बुलेट सवार को भी मामूली चोट लगी है. घायलों में पति-पत्नी और उसका एक पोता शामिल है. प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को रांची रेफर कर दिया गया है. घायलों में तुलसी ठाकुर (60), उसकी पत्नी शंकुतला देवी (55) और पोता नीरज कुमार (10) शामिल हैं. सभी हेसला के रहने वाले हैं.
गिरिडीहः सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर, रोड क्रास के दौरान हुआ हादसा - एक ही परिवार के तीन लोग घायल
गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हेसला में बुलेट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में बुलेट सवार को भी मामूली चोट लगी है. घायलों में पति-पत्नी और उनका एक पोता शामिल है.
![गिरिडीहः सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर, रोड क्रास के दौरान हुआ हादसा three members of same family are serious in road accident in giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10550169-138-10550169-1612800849213.jpg)
सड़क दुर्घटना में एक हीं परिवार के तीन सदस्य गंभीर
पढ़ेंः-पलामू: सूरज के परिजनों से मिले मंत्री मिथिलेश ठाकुर, उच्चस्तरीय जांच का दिया भरोसा
बताया जाता है कि तीनों ऑटो में सवार होकर बगोदर से अपने गांव हेसला जा रहे थे. हेसला में उतरकर सभी जीटी रोड क्रास कर रहे थे. इसी दौरान बुलेट सवार ने तीनों को अपनी चपेट में लिया. इससे तीनों घायल हो गए. इसमें महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं बुलेट चालक को इस घटना में मामूली चोट लगी है. पुलिस ने बुलेट सहित चालक को हिरासत में ले लिया. वह हजारीबाग का रहने वाला है.
TAGGED:
road accident in giridih