झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में तीन मजदूरों की मौत, गैस रिसाव ने ली जान - देवरी थाना

गिरिडीह में कुएं की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई. मौत का कारण गैस का रिसाव बताया जा रहा है. घटना देवरी थाना क्षेत्र की है.

Three laborers died in Giridih
Three laborers died in Giridih

By

Published : Jun 28, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 9:18 PM IST

गिरिडीहः जिले में एक बड़े हादसे की खबर है. यहां एक कुआं की सफाई के क्रम में गैस का रिसाव हुआ, जिसमें चार मजदूर बेहोश हो गए. इनमें से तीन मजदूरों की मौत हो गई है. घटना देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि सफाई के दौरान गैस का रिसाव होने लगा और यहां काम कर रहे चार मजदूर बेहोश होने लगे. बाद में मजदूरों को किसी तरह से कूप से निकालकर अस्पताल भेजा गया. जहां तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बरवाबाद गांव निवासी गिरजा विश्वकर्मा के घर में अवस्थित कूप में पानी गंदा हो जाने को लेकर कूप की सफाई करवायी जा रही थी. सफाई के दौरान पानी निकालने के लिए होंडा डीजल मशीन लगाया गया था. मशीन स्टार्ट करते ही मजदूर बेहोश हो गए. इसके बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. मृतकों में दो जमुई के और एक बरवाबाद गांव का निवासी बताया गया है. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

देखें वीडियो


ऐसे हुआ हादसा: खैरा (जमुई - बिहार) थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी मजदूर अबोध विश्वकर्मा व सागर विश्वकर्मा बरवाबाद गांव निवासी गिरजा विश्वकर्मा के कूप की सफाई में लगे हुए थे. सफाई के दौरान सागर बेहोश हो गया. सागर के बेहोश होने पर अबोध ने बाहर निकालने के लिए आवाज लगाई. वहीं घर के लोगों के द्वारा शोर मचाकर गांव के लोगों को बुलाया गया. इस बीच अबोध भी बेहोश हो गया. दोनों बेहोश मजदूरों को कूप से निकालने पहुंचे बरवाबाद गांव के सतीश विश्वकर्मा उर्फ भिखारी व महेश विश्वकर्मा कूप में उतरते ही बेहोश हो गए. गांव के लोगों को किसी तरह से चारों को अस्पताल भेजा गया. अस्प्ताल में सागर विश्वकर्मा 24 वर्ष, अबोध विश्वकर्मा 27 वर्ष व बरवाबाद गांव के महेश विश्वकर्मा 20 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. वहीं सतीश की स्थिति नाजुक बतायी गयी है.

Last Updated : Jun 28, 2022, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details