झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: सड़क हादसे में तीन की मौत, एक ही सड़क ने 24 घंटे के अंदर ले ली 5 लोगों की बलि - गिरिडीह में रफ्तार का कहर

गिरिडीह के देवरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए गिरिडीह रेफर किया गया है.

three died in road accident
three died in road accident

By

Published : Sep 30, 2021, 6:36 PM IST

गिरिडीह:जमुआ चकाई मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के बिलोटांड़ के पास एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार शाम लगभग पांच बजे की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, जमुआ प्रखंड के परगोडीह गांव निवासी बरुण राय अपनी कार से किसी काम के लिए औरेया जा रहे थे. इसी दौरान देवरी थाना क्षेत्र के बिलोटांड़ गांव के पास स्कार्पियो का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से लगभग दस फिट नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में स्कार्पियो पर सवार जमुआ प्रखंड के परगोडीह निवासी बरुण राय (48), जमुई जिले के छोटू यादव (50), प्रदीप यादव की मौत हो गई. जबकि संजय यादव (40) की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:रफ्तार का कहर: एसएसपी आवास के पास दो कार और नामकुम में दो ट्रकों के बीच टक्कर, देखिए कार और ट्रक का हाल

इस हादसे की सूचना जैसे ही देवरी थाना को लगी एसआई संगम पाठक घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए जमुआ स्थित अस्पताल ले जाया गया. जहां बरुण राय, छोटू यादव और प्रदीप यादव चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि एक अन्य घायल संजय यादव की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया. इससे पहले बुधवार की रात 11 बजे पचंबा थाना इलाके में ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई थी. 24 घंटे में पांच की मौत से इलाके में मातम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details