गिरिडीह: विस्फोट में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 महिलाएं घायल - झारखंड समाचार
गिरिडीह में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई है. कुआं निर्माण के लिए विस्फोटक लाया गया था. हादसे में दो महिलाएं भी बुरी तरह से घायल हुईं हैं.
गिरिडीह: गांडेय थाना इलाके के पंदनाटांड में डेटोनेटर विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गयी. जबकि दो महिलाएं घायल हैं. मृतकों में पिता-पुत्र के अलावा एक अन्य व्यक्ति शामिल है. कहा जा रहा है कि सिराज अंसारी क्षेत्र में डेटोनेटर से विस्फोट करने का काम करवाता है इसी क्रम में जब वह विस्फोटक लेकर आ रहा था तो हादसे का शिकार हो गया.
जानकारी के अनुसार, कुआं के पत्थरों को तुड़वाने का काम करने वाला सिराज पंदनाटांड निवासी जब्बर के मनरेगा कूप के पत्थर को तोड़ने विस्फोटक के साथ पहुंचा. बताया जाता है कि डेटोनेटर सिराज के बाइक की डिक्की में था. जैसे ही सिराज पहुंचा तो जब्बार उससे मिलने बाहर आया उसके साथ उसका 10 साल का बेटा और घर की महिलाएं भी थीं. इस दौरान सिराज ने जैसे ही डिक्की खोला डेटोनेटर में विस्फोट हो गया.
इस विस्फोट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. उसने शरीर के चीथड़े काफी दूर तक उड़ गए. फिलहाल इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. पुलिस इसकी पूरी छानबीन कर रही है.