गांडेय,गिरिडीहः लूट की घटना के उद्भेदन में लगी बेंगाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस को 24 घंटे के अंदर बड़ी सफलता हाथ (robbery from finance worker in Giridih) लगी है. पुलिस ने घटना का उद्भेदन करते हुए लूट में शामिल तीन अपराधियों को (Three criminals arrested) दबोच लिया है. गिरफ्तार अपराधी में एक के पास से लोडेड पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, मैगजीन, लूट की राशि बरामद किया गया है. सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: सामने आया इंडियन बैंक में डकैती का सीसीटीवी फुटेज, देखिए कैसे हुई 40 लाख रुपये की लूट
प्रेस वार्ता में बेंगाबाद पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने बताया कि थाना अंतर्गत बुच्चा नावाडीह के पास सोमवार को दिन के लगभग साढ़े ग्यारह बजे भारत फाइनेंस के कर्मी से 36 हजार 885 हजार रुपये और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. फाइनेंस कर्मी अमित कुमार सिंह समूह की महिलाओं से लोन की रकम वसूली कर बेंगाबाद की तरफ लौट रहा था. इसी दौरान बुच्चानावाडीह नाला के समीप पूर्व से घात लगाए तीन अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर उससे लूटपाट की और गांडेय की तरफ फरार हो गए.
इस घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को मिलने के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गयी और घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई. जानकारी मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर मामले के उद्भेदन को लेकर इंस्पेक्टर कमलेश पासवान एवं थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी शुरू की गई. टेक्निकल सेल की मदद से घटना के महज 12 घंटे के अंदर पुलिस को एक आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली. इस क्रम में लूटकांड का मुख्य आरोपी आज़ाद अंसारी उर्फ नुनुवा के अहलियापुर थाना क्षेत्र स्थित ससुराल में छुपे रहने की सूचना मिली. जिसके बाद बेंगाबाद, गांडेय एवं अहलियापुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से सोमवार की रात अपराधी नुनुवा उर्फ आजाद को उसके ससुराल में दबिश दी. जिसके बाद चारों तरफ से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर लूटकांड में शामिल उसके दो अन्य साथी अहमद अंसारी एवं जुनैद अंसारी को गिरफ्तार किया गया. बताया गया लूटकांड में गिरफ्तार तीन अपराधियों के अलावा दो अन्य अपराध कर्मी शामिल थे, जो अब तक फरार हैं. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.
क्या क्या हुआ बरामदः बताया गया कि अपराधियों के पास से एक देसी लोडेड पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, मैगजीन के अलावा लूट की रकम का छह हजार रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ने बताया कि कुख्यात अपराधी आजाद अंसारी उर्फ नुनुवा अहलियापुर थाना क्षेत्र के बनसमी का रहने वाला है. जबकि उसका साथी अहमद अंसारी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मंडरडीह और जुनैद अंसारी बुच्चानावाडीह का रहने वाला है.
अपराधियों का है पुराना इतिहासः गिरफ्तार अपराधी आजाद अंसारी का पुराना और लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. लंबे समय से वह आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है और लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल रहा है. इसके विरुद्ध बेंगाबाद थाना में पहले से लूट एवं आर्म्स एक्ट के तहत चार मामले दर्ज हैं. वहीं अपराधी अहमद अंसारी के विरुद्ध नगर थाना में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज है. जबकि फरार दोनों अपराधी भी काफी शातिर हैं और उनका भी पुराना आपराधिक इतिहास है.