उत्क्रमित मध्य विद्यालय बक्सीडीह का हाल बताते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा गिरिडीहः जिला शिक्षा विभाग बैंच डेस्क की खरीद के विवाद में उलझ हुआ है. दूसरी तरफ एक कमरे में तीन-तीन अलग अलग कक्षा की पढ़ाई हो रही है. एक साथ तीन कक्षा को पढ़ाने के लिए एक ही शिक्षक को मेहनत करना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति कई स्कूलों की है. इसी तरह की कुव्यवस्था गिरिडीह के सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बक्सीडीह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकदोनी कला में देखने को मिल रही है. दोनों स्कूलों में एक कमरे में दो से तीन कक्षा ली जा रही है. ब्लैकबोर्ड पर तीन अलग अलग कक्षा के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में शिक्षा विभाग के बनाये नियमों को तोड़कर हुई बेंच-डेस्क की खरीदी! आखिर किसके दबाव में हुई गड़बड़ी
आठ कक्षा के लिए कहीं दो तो कहीं तीन शिक्षकः यह स्थिति कमरों और शिक्षकों की कमी की वजह से उत्पन्न हुई है. अकदोनी कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार बताते हैं कि उनके विद्यालय में दो शिक्षक हैं और कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई होती हैं. ऐसे में एक कमरे में दो कक्षा ली जा रही हैं. बताया कि दोनों कक्षा को एक साथ एक ही विषय पढ़ाया जाता हैं. इसी तरह बक्सीडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापक मोना बताती हैं उनके यहां तीन शिक्षक हैं. यहां बच्चों की संख्या 302 हैं. चूंकि शिक्षक व कमरे कम हैं तो एक साथ तीन-तीन कक्षा का संचालन किया जा रहा है.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय अकदोनी कला का हाल बताते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा क्या कहते हैं पदाधिकारीः पूरे मामले पर जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार कहते हैं कि कोरोना काल के बाद सरकारी स्कूलों में लोगों का रुझान बढ़ा है. दूसरी तरफ शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया में किसी न किसी कारण से विलंब हो रहा है. इस वजह से नई बहाली नहीं हो पा रही है, शिक्षक हर वर्ष सेवनिवृत भी हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों और शिक्षक का अनुपात 35:1 की जगह 60-70:01 हो गया है. इस कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. शिक्षक पर्याप्त हो जायेंगे तो कक्षा का संचालन सामान्य रूप से होने लगेगा.
जानकारी देते जिला शिक्षा अधीक्षक