गिरीडीह: लॉकडाउन के बावजूद ऐसा ही एक मामला डुमरी में प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि आज शाम डुमरी चौक में ट्रक से दो युवती और एक युवक डुमरी मोड़ पर उतरे. पूछने पर ट्रक के चालक ने बताया कि तीनों ने ट्रक चालक से औरंगाबाद के समीप लिफ्ट मांगी. तीनों ने चालक को बताया कि वे कतरास जाएंगे. इसके बाद चालक ने तीनों को ट्रक में बैठा लिया. ट्रक देवघर के मधुपुर जा रहा था इसलिए तीनों को डुमरी मोड़ पर उतार दिया गया.
गिरीडीह में ट्रक पर सवार होकर औरंगाबाद से कतरास जा रहे थे तीन लोग, डुमरी में पकड़े जाने पर भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर - गिरीडीह
कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन 2.0 लागू है. इस दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य और एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने के लिए सशर्त प्रतिबंध लगाया गया है.
डुमरी में पकड़े जाने में पर भेजा गया क्वारेंटाइन सेंटर
ट्रक से उतरने के बाद तीनों पैदल ही कतरास की ओर जाने के लिए निकल गए. बताया जाता है कि इस मामले की न तो पुलिस को और न ही प्रशासन को जानकारी थी. बाद में सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया और ईसरी बाजार में तीनों को रोका गया. पूछताछ के बाद तीनो को प्रशासन ने कस्तूरबा विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया.