गिरिडीहः आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए झारखंड-बिहार सीमा पर पुलिस प्रशासन सख्त है और लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने प्लास्टिक के बड़े बोरे में अवैध शराब को लेकर बिहार जा रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मौके से दो बाइक भी जब्त किए हैं.
तीन युवक गिरफ्तार
गिरिडीह में अवैध रूप से बाइक से शराब ले जा रहे रहे तीन युवक को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब से भरे बॉक्स को प्लास्टिक के बड़े बोरे में भरकर बाइक से जंगल के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा था, जिसकी सूचना देवरी पुलिस को मिल गई थी. सूचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार की शाम को देवरी थाना क्षेत्र के गरहाटांड़ गांव के पास से शराब के साथ तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो बाइक को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने इसकी पुष्टि की है.
गिरिडीहः अवैध शराब के साथ तीन गिरफ्तार, बिहार सीमा से हुई गिरफ्तारी - गिरिडीह में तीन आरोपी गिरफ्तार
गिरिडीह की देवरी पुलिस ने जंगल के रास्ते अवैध शराब को बिहार ले जा रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से दो बाइक भी जब्त किए हैं.
देवरी थाना
इसे भी पढ़ें-662 करोड़ रुपये के कथित घोटाले पर कांग्रेस ने येदियुरप्पा का इस्तीफा मांगा
आरोपी बिहार के निवासी
शराब के साथ पकड़ा गया युवक संजय यादव, पंकज यादव, सनोज यादव तीनों बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव के रहने वाले हैं. झारखंड-बिहार की सीमा पर घाघरा मोड़ के पास चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग को देखते हुए शराब कारोबारी जंगल के रास्ते शराब मंगा रहे हैं.