झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब माफिया के खिलाफ अभियान, तीन गिरफ्तार - illegal liquor business in giridih

गिरिडीह के सरिया अंतर्गत फकीरा पहरी और गादीकला गांव में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की हुई मौत के बाद जिला प्रशासन गंभीर है. गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत फकीरा पहरी गांव में पुलिस की टीम ग्रामीणों की मदद से गांव में छापेमारी अभियान चलाया. जहां अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Three arrested for illegal liquor business in giridih
नशा मुक्ति अभियान

By

Published : Feb 20, 2020, 11:15 PM IST

गिरिडीह: सरिया के फकीरा पहरी और देवरी के गादीकला गांव में शराब से कई लोगों की हुई मौतों के बाद पुलिस ने अवैध शराब और माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जागरूकता अभियान के साथ-साथ छापेमारी भी की जा रही है. गुरुवार को पुलिस निरीक्षक राम नारायण चौधरी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया.

सरिया के फकीरा पहरी और गादीकला गांव में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की हुई मौत के बाद जिला प्रशासन गंभीर है. गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया. इस अभियान के तहत फकीरा पहरी गांव में पुलिस की टीम ग्रामीणों की मदद से गांव में छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व अंचल पुलिस निरीक्षक राम नारायण चौधरी कर रहे थे, जबकि कार्यक्रम में भाकपा माले के नेता अरुण कुमार पांडेय, हीरालाल मिर्धा, नारायण मिर्धा, विष्णु मिर्घा, मुखदेव तुरी, हरि मिर्धा, चंद्रमा देवी, मनवा देवी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

अवैध शराब के साथ तीन धराये

इधर, अवैध शराब के खिलाफ सरिया पुलिस ने औंरवा टांड, मंदरामो, छोटकी सरिया में छापेमारी की. इसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक आरएन चौधरी ने दी. इस छापेमारी में दो शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. अभियान में उत्पाद विभाग की टीम भी शामिल थी. वहीं, मुफस्सिल थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की है. यह छापेमारी थाना इलाके के चतरो में की गई. प्रशिक्षु आईपीएस मुकेश लुनायत के नेतृत्व में किए गए इस छापेमारी में शराब और बियर की कुल 435 बोतलें मिली है. इस मामले में शराब के धंधे में लिप्त चतरो के कन्हैया सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि प्रशिक्षु आईपीएस को यह सूचना मिली थी कि चतरो में शराब का अवैध कारोबार चल रहा है. इस सूचना के बाद रात में ही प्रशिक्षु अवर निरीक्षक नागेंद्र व महिला कॉन्स्टेबल के साथ अन्य बल को लेकर आईपीएस चतरो पहुंचे. जहां एक होटल में छापेमारी कर अवैध शराब को जब्त किया. इसके बाद होटल के मालिक के घर में भी छापेमारी की गई और वहां भी शराब की पेटियां मिली.

और पढ़ें- तमिलनाडु : दो अलग-अलग सड़क हादसों में 26 लोगों की मौत, 31 घायल

पूर्व वार्ड पार्षद का नाम आया सामने

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कन्हैया सिंह से पूछताछ की. पूछताछ में यह पता चला कि शराब की सप्लाई पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता शिवम आजाद ने की थी. अब पुलिस इसकी सत्यता की जांच में पुलिस जुट गई है. आईपीएस ने कहा कि शिवम आजाद का नाम इस मामले में सामने आया है, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details