गिरिडीह: बच्चों की तस्करी कर गुजरात ले जा रहे है तीन लोगों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं 13-14 वर्ष के पांच बच्चों को बरामद किया गया है. यह कार्रवाई बाल संरक्षण और चाइल्ड लाइन की सूचना पर गिरिडीह पुलिस ने की है. जिन बच्चों को बरामद किया गया है उनमें एक बच्चा गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत भेलवाघाटी का, एक बच्चा तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय नयनपुर का तो दो बच्चा बिहार का रहनेवाला है.
ये भी पढ़ें-Human Trafficking: साहिबगंज में 6 मानव तस्कर गिरफ्तार, 9 नाबालिग समेत 13 लोग मुक्त
गिरिडीह में मानव तस्करी
इस संदर्भ बाल संरक्षण के जीतू कुमार ने बताया कि कल 12 बजे चाइल्ड लाइन के माध्यम से सूचना मिली कि एक ऑटो पर पांच बच्चों को बैठाकर धनबाद ले जाया जा रहा है. इन बच्चों को गुजरात के सूरत ले जाना है जहां पर सभी से बाल मजदूरी करवाने की योजना है. इस सूचना पर तुरन्त ही डीएसपी से बात की गई. इसके बाद गिरिडीह-धनबाद पथ पर ताराटांड़ के पास पुलिस ने बैरियर लगा दिया.
मानव तस्कर गिरफ्तार
यहां पर पुलिस ने वाहन को पकड़ा जिसमें पांच बच्चे बैठे थे. जिन्हें बाल संरक्षण इकाई के अपने संरक्षण में ले लिया. वहीं तीन तस्करों को पकड़ा गया है जो पुलिस के गिरफ्त में हैं. तीनों तस्कर बिहार के जमुई के रहनेवाले हैं. कहा कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है.
परिजनों को सौंपे गए बच्चे
जीतू कुमार ने बताया कि जिन बच्चों को सुरक्षित बरामद किया गया है उनका मेडिकल टेस्ट करवाया गया है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं. इसके बाद इन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे इन बच्चों को ट्रैक किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार का शोषण इनके साथ नहीं हो.
बॉर्डर इलाके में सक्रिय हैं तस्कर
यहां बता दें कि गिरिडीह-बिहार के बॉर्डर इलाके में मानव तस्कर वर्षों से सक्रिय हैं. यहां से आये दिन बच्चों को दूसरे प्रदेश ले जाया जाता है. कई दफा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, चाइल्ड लाइन, बाल संरक्षण इकाई के द्वारा बच्चों को बरामद किया गया है. कई मामलों में एफआईआर भी दर्ज की गई लेकिन बाद में कोई सख्त कार्यवाई नहीं होने से तस्करी का खेल लगातार चल रहा है.