झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Giridih News: छत पर सो रहा था पूरा परिवार, चोरों ने घर में लगा दी लाखों की सेंध - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में चोरों ने लगभग 13 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामला बगोदर थाना क्षेत्र का है.

Thieves stole about 13 lakhs in Giridih
Thieves stole about 13 lakhs in Giridih

By

Published : Apr 26, 2023, 1:09 PM IST

गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो सगे भाईयों के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों को लगभग तीन लाख नगदी सहित 9 से 10 लाख रुपए के जेवरात हाथ साफ किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः Giridih Crime News: छेड़खानी बनी बुजुर्ग की हत्या की वजह, पुत्र के साथ दंपती ने ईंट से वार कर ली जान

बता दें कि घर के मेन गेट में लगे ताला को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को अंजाम उस समय दिया गया जब परिवार के सभी सदस्य छत के ऊपर सो रहे थे. इधर घटना की सूचना मिलने पर आज बगोदर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले का जायजा लिया. चोरी की घटना को अंजाम अटका के दमौआ स्थित शिबू मंडल एवं उनके भाई बबलू मंडल के घर में दी गई है. एक ही छत के नीचे दोनों भाईयों का अलग-अलग कमरा है. दोनों भाईयों के एक- एक कमरे में लगे ताला को तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है.

चोरों ने घर में रखे ट्रंक और बक्से को घर के सामने स्थित स्कूल के पास फेंक दिया था. ट्रंक में कांसा और पीतल के बर्तन सहित कपड़े थे, जिसे छोड़ दिया गया है. चोर केवल नगदी और जेवरात ही अपने साथ ले गए. घटना के बाद आसपास में दहशत का माहौल है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद जेएमएम नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल, मुखिया संतोष रजक, सामाजिक कार्यकर्ता राणा प्रताप सिंह, अशोक प्रसाद आदि पहुंचे. उन्होंने घटना को दुखद बताया. जेएमएम नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने मामले का उद्भेदन और चोरों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details