झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में दहशत का चोरों ने उठाया फायदा, बंद घर से लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ - बगोदर थाना

गिरिडीह में रिकाउंटिग की मांग को लेकर हुए हंगामे के बाद गांव में दहशत का माहौल था. लोग अपने अपने घरों से बाहर चले गए थे. इसी का फायदा चोरों ने उठाया और एक घर से लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. तनाव कम होने के बाद वापस घर लौटने के बाद घटना का पता चला.

Theft of lakhs in  Giridih
Theft of lakhs in Giridih

By

Published : Jun 6, 2022, 7:40 AM IST

गिरिडीह: चोरों ने दहशत का फायदा उठाते हुए बंद घर से नगदी सहित करीब 5 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. गिरिडीह पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के अटका की है. पूर्व विधायक नागेंद्र महतो ने घटना पर रोष व्यक्त किया है. भुक्तभोगी अनुज कुमार मोदी ने बताया कि चोरों ने घर और दुकान दोनों जगह साथ साफ किया है. उन्होंने बताया कि चोरों ने साढ़े तीन लाख रुपए नगदी सहित दो लाख के जेवरात की चोरी कर ली है.

इसे भी पढ़ें:गिरिडीह में तनाव होने लगा कम, पुलिस कार्रवाई की विधायक ने की निंदा

बता दें कि बगोदर पश्चिमी जिप सीट के चुनाव परिणाम के रिकाउंटिंग की मांग को लेकर 2 जून की रात अटका में रोड जाम कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई थी. दोनों ओर से एक-दूसरे पर पथराव और लाठीचार्ज किया गया था. दोनों ओर से हवाई फायरिंग भी की गई. मामले में पुलिस ने 56 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. इसके बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया था. दहशत के कारण लोग घरों से फरार हो गए थे. भुक्तभोगी अनुज कुमार मोदी भी पूरे परिवार के साथ बाहर चले गए थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने बंद घर और दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details