झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः चोरों ने सरिया बाजार में दो दुकानों को बनाया निशाना, 71 हजार रुपये उड़ाए - औरवाटांड

गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चोर दो दुकानों की एजबेस्टस की छत काटकर 71 हजार रुपये उठा ले गए. मामले की जानकारी शनिवार को लगी.

theft in two shops in Giridih
चोरों ने सरिया बाजार में दो दुकानों को बनाया निशाना

By

Published : Feb 6, 2021, 8:19 PM IST

गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ गईं हैं. अब चोरों ने शुक्रवार रात सरिया बाजार स्थित दो दुकानों की एजबेस्टस की छत काटकर चोरी कर ली. चोर दुकान से 71 हजार रुपये नगद उठा ले गए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सरिया बाजार में अनमोल शू स्टोर और उसके पास ही एक फल की दुकान है. इन दुकानों पर एजबेस्टस की छत है. शुक्रवार रात चोरों ने इन दुकानों को निशाना बना लिया. एजबेस्टस की छत काट कर दुकान में घुसे चोरों ने यहां से 71 हजार रुपये उड़ा लिए. घटना की सूचना पर शनिवार को सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.

ये भी पढ़ें-रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के पहिए में लगी आग, आग पर काबू पाकर ट्रेन किया रवाना

अनमोल शू स्टोर के संचालक गुलाब मंडल ने बताया कि शुक्रवार की शाम को अपनी दुकान बंद कर औरवाटांड घर लौटा था. शनिवार को दुकान खोलने पर दुकान के पिछले हिस्से की एजबेस्टस सीट कटी नजर आई. काउंटर भी टूटा था, उसमें रखे 61 हजार रुपये गायब थे. इसके अलावा चोर कीमती जूते- चप्पल पर ले गए थे, जबकि फल की दुकान के संचालक लक्ष्मण मोदी ने बताया कि उसके फल की दुकान में रखे 10 हजार रुपये भी चोर उठा ले गए थे. इससे पहले गुरुवार रात को भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details