गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा पंचायत सचिवालय में रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पंचायत सचिवालय के मेन गेट पर लगे ताले को तोड़कर चोरों ने भवन के छत के ऊपर लगाए गए तीन सोलर प्लेट की चोरी कर ली है. घटना को लेकर मुखिया अख्तर अंसारी की तरफ से बगोदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
चोरी-छिनतई की बढ़ रही घटना
कोरोना काल में जिले भर में चोरी-छिनतई की घटना बढ़ गई है. अज्ञात चोरों ने रविवार को रात में बगोदर थाना के अलगडीहा पंचायत सचिवालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सोलर प्लेट की चोरी की है. पंचायत सचिवालय के छत पर लगाए गए तीन सोलर प्लेट की चोरी कर ली गई है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये के आसपास है.
मेन गेट पर लगे ताले को तोड़कर चोरी की घटना
मुखिया अख्तर अंसारी ने बताया कि पंचायत सचिवालय में मेन गेट पर लगे ताला को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले को लेकर मुखिया की तरफ से सोमवार को बगोदर थाना में एक मामला दर्ज कराया गया है. इसके साथ ही घटना की सूचना बगोदर बीडीओ को भी लिखित रूप में दी गई है. मुखिया ने बताया कि घटना की जानकारी सोमवार को सुबह में हुई. वहीं, आगे बताया कि पंचायत सचिवालय के छत पर कुल चार सोलर प्लेट लगे हुए थे, जिसमें तीन की चोरी कर ली गई है. शेष एक बचा हुआ है. इधर, सोलर प्लेट की चोरी से पंचायत सचिवालय के कई तरह के कामकाज ठप पड़ गया है.
इसे भी पढ़ें-गिरिडीह में बरामद हुआ सिर कटा शव, जांच में जुटी पुलिस
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है. बता दें कि चार दिन पहले भी जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक के डीसी संचालक से 1 लाख 30 हजार रुपए लूट लिए थे. पुलिस के हाथ अब भी इस मामले में खाली हैं.