झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Giridih: गिरिडीह में चोरी, बंद घर से गहनों की चोरी - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में चोरी की घटना सामने आई है. सरिया थाना क्षेत्र में एक बंद घर से गहनों की चोरी कर ली गयी. चोरों ने यहां सेंधमारी करते हुए जेवर और नकदी समेत करीब 2 लाख की संपत्ति उड़ा ली. पुलिस इस मामले की जांच में लग गयी है.

Theft in Giridih Jewelry stolen from closed house
गिरिडीह में चोरी, बंद मकान से जेवर चोरी

By

Published : Mar 26, 2023, 8:44 AM IST

बगोदर,गिरिडीहः जिला में एक बंद मकान में सेंधमारी करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने घर में रखे गहने, जेवरात, नकदी सहित दो लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. पुलिस द्वारा इसकी छानबीन शुरू कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dumka: दुमका में दस लाख की चोरी, रिटायर्ड प्रोफेसर के बंद घर में सेंधमारी

गिरिडीह में घर में चोरी की वारदात को लेकर बताया जा रहा है कि सरिया थाना क्षेत्र में चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया. इन चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरी की है. चोरी करने से पहले उन चोरों ने आसपास के घरों को बाहर से बंद दिया था ताकि उनकी चोरी का किसी को पता नहीं चले. लेकिन परिजनों के वापस लौटने पर उन्हें चोरी का पता चला और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

भुक्तभोगी ने बताया कि बेटी की शादी के लिए घर में गहने और जेवरात रखे थे. गहने, जेवरात सहित लगभग दो लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि इस घटना को बंद घर में अंजाम दिया गया है. पीड़ित ने बताया कि जिस घर में कोई सोया नहीं था, उसी घर में घटना को अंजाम दिया गया है.

इलाके में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, तमाम जानकारी ली और घटनास्थल का जायजा लिया. चोरी की घटना का अंजाम सरिया थाना के बिराजी गांव स्थित अकली देवी के घर में दिया है. बेटी की शादी के लिए घर में रखे गहने, जेवरात, कैश पैसे सहित लगभग दो लाख रुपए मूल्य की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद शनिवार को जिप सदस्य अनुप पांडेय गांव पहुंचे और घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली. इस घटना पर उन्होंने दुख जताया, साथ ही पुलिस प्रशासन से घटना का उद्भेदन किए जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details