झारखंड

jharkhand

गिरिडीह: गरीबों के राशन को उठा रहे अमीर, प्रशासन करेगा सख्त कार्रवाई

By

Published : May 14, 2020, 10:49 AM IST

Updated : May 14, 2020, 1:01 PM IST

बगोदर प्रखंड क्षेत्र में कुछ लोग नियम विरुद्ध राशनकार्ड के जरिए गरीबों के राशन उठा रहे हैं. प्रशासन ने ऐसे लोगों से राशनकार्ड वापस करने को कहा है. राशनकार्ड वापस न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

नियम विरुद्ध राशनकार्ड रखने वाले प्रशासन के निशाने पर
नियम विरुद्ध राशनकार्ड रखने वाले प्रशासन के निशाने पर

गिरिडीह: प्रखंड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अवैध ढंग से राशन कार्ड रखने एवं अनाजों का उठाव करने वालों पर जल्द कार्रवाई होगी. विभाग ने अपील की है कि ऐसे लोग अपना राशन कार्ड वापस कर दें. कोरोना महामारी के देखते हुए ऐसे लोगों को तुरंत राशनकार्ड वापस करने की अपील की गई है. अन्यथा कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूली करने की बात कही गई है.

गरीबों के राशन को उठा रहे अमीर

इस संबंध में एमओ उमाशंकर प्रसाद ने कहा है कि बगोदर प्रखंड क्षेत्र में कुछ प्रतिशत ऐसे भी राशनकार्ड धारी हैं जो संपन्न हैं. लोगों के पास अच्छे-खासे घर और चार पहिया वाहन भी है.

यह भी पढ़ेंःTOP 10 @10 AM जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

इसके बावजूद भी ऐसे लोगों द्वारा अवैध व गलत तरीके से राशन कार्ड रखने के साथ-साथ अनाजों का भी उठाव किया जा रहा है. विभाग द्वारा ऐसे लोगों से लगातार अपील की जाती रही है कि वे अपना राशन कार्ड विभाग को वापस लौटा दें.

एमओ ने ऐसे कार्डधारियों से अपील की है कि वे संबंधित डीलर, प्रखंड कार्यालय या फिर डीएसओ कार्यालय के पास अपना राशन कार्ड वापस लौटा दें. उन्होंने कहा है कि इसे लेकर विभिन्न पीडीएस दुकानों में नोटिस भी चिपकाई जाएगा एवं ध्वनि यंत्र के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र में मामले को लेकर प्रचार- प्रसार भी किया जाएगा.

Last Updated : May 14, 2020, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details