गिरिडीह:जिले में बदलते मौसम के साथ ही वज्रपात से लोगों की मौत के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भोजदाहा गांव का है, जहां वज्रपात के कारण एक 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी, जबकि खेत में काम कर रहा एक किसान घायल हो गया. आनन फानन में परिजनों ने घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य है लेकिन वज्रपात के दौरान बच्चे की मौत हो गयी.
खेलने गए थे बच्चे
जानकारी के अनुसार भोजदाहा निवासी अकबर अंसारी का 10 वर्षीय पुत्र जफर अंसारी गांव के तीन अन्य बच्चों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के पास खेल रहा था. इसी दौरान बारिश के साथ आसमानी बिजली चमकने लगी. भागने के क्रम में 3 बच्चे आगे निकल गए, जबकि जफर पीछे छूट गया और बिजली की चपेट में आ जाने से उसका पूरा शरीर झुलस गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
किसान हुआ घायल
इसी कड़ी में वज्रपात के झटके से खेत में काम कर रहे एक किसान (45 वर्षीय) इस्लाम अंसारी भी बेहोश होकर गिर गया. मामले के बारे में सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया. फिलहाल किसान की हालत सामान्य बताई जा रही है.