झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सहिया के साथ टेंपो चालकों ने की छेड़खानी, पुलिस कर रही है तहकीकात - molestation with sahia in giridih

गिरिडीह में एक सहिया के साथ छेड़खानी हुई है. छेड़खानी का आरोप टेंपो चालकों पर लगा है. अब गिरिडीह नगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

tempo drivers molested to sahia in giridih
नगर थाना

By

Published : Oct 2, 2020, 12:36 AM IST

गिरिडीहः सहिया के साथ दो टेंपो चालक की ओर से छेड़खानी और मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संंबंध में सहिया ने नगर थाने में लिखित शिकायत की है. नगर थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

और पढ़ें- कोरोना काल में औषधीय पौधों की मांग बढ़ी, नर्सरी में खूब हो रही है बिक्री

चाकू दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

पुलिस से की गई शिकायत में सहिया ने बताया है कि वह रात में मरीज लेकर चैताडीह स्थित मातृत्व शिशु केंद्र गई थी. वहां से वापस लौटने के दौरान दो टेंपो चालक बक्सीडीह रोड पर उससे छेड़छाड़ करने लगे. जब उसने शोर मचाया तो दोनों ने उसका मुंह दबा दिया और मारपीट की. इसके अलावा चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर वहां से भाग गए. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, जिस स्थान पर यह घटना घटी थी वहां भी जांच की गई है. इसके अलावा उन दोनों चालकों की भी तलाश की है. इस क्रम में कुछ ऑटो चालकों से संपर्क कर दोनों ऑटों चालकों की खोज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details