झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: सावन पूर्णिमा को लेकर मंदिर प्रबंधन की अपील, कीमती आभूषण पहनकर न आएं श्रद्धालु - पूर्णिमा को लेकर मंदिर प्रबंधक सतर्क

सावन पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा की दृष्टि से बगोदर के हरिहर धाम शिव मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह पूर्णिमा के दिन कीमती आभूषण पहनकर न आए.

हरिहरधाम शिव धाम

By

Published : Aug 13, 2019, 2:43 PM IST

गिरिडीह/बगोदरः सावन पूर्णिमा के दिन शिव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होती है. पूर्णिमा 2 दिन बाद गुरूवार को है. इसे लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं. मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा को लेकर लोगों से अपील की है कि कीमती आभूषण पहनकर मंदिर परिसर में पूजा करने न आए.

देखें पूरी खबर

सावन पूर्णिमा के दिन प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में बाबा भोले पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. इस भीड़ में चोर-उच्चकों की नजर महिलाओं के आभूषणों पर होती है. भीड़ का फायदा उठाकर उच्चकों के द्वारा महिला श्रद्धालुओं के आभूषणों की चोरी कर ली जाती है.

ये भी पढ़ें:- सावन की अंतिम सोमवारी पर देवघर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कई बार सावन पूर्णिमा के दिन इस तरह के चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. दूसरी ओर अंतिम सोमवारी को उमड़ी भीड़ में भी ऐसी ही घटना घटी. चोरों ने 2 महिला श्रद्धालुओं से सोने की चेन उड़ा लिए थे. इस घटना के बाद मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह सावन पूर्णिमा में आभूषण पहनकर जलाभिषेक के लिए नही आएं. अगर भूलवश आभूषण पहनकर मंदिर पहुंचते भी हैं तो मंदिर प्रवेश करने के पहले आभूषण को खोलकर सुरक्षित जगह पर रख लें.

बता दें कि बगोदर में 65 फीट ऊंचा लिंगाकार शिव मंदिर हरिहरधाम में सावन पूर्णिमा के मौके पर लगभग 50 हजार की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए यहां पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details