गिरिडीह: पचम्बा थाना इलाके के ससांग बेड़ा में रहने वाले एक किशोर की मौत जहर खाने से हो गई है. मृतक का नाम रूपेश हेम्ब्रम है. घटना को लेकर मृतक के पिता जेम्स हेम्ब्रम ने रूपेश के दोस्तों पर ही जहर खिलाने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा: पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हत्या में तीन गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
मृतक के पिता का कहना है कि वे मूल रूप से देवरी थाना इलाके के रहने वाले हैं. किसी काम से वे लोग अपने घर गए थे, जबकि रूपेश अकेले ही ससांग बेड़ा के घर में था. इस बीच 19 मई को रूपेश के तीन दोस्तों ने फोन पर बात की और आपस में पार्टी भी की. इसी दौरान राजा प्रवीण टुडू का मोबाइल गायब हो गया. मोबाइल गायब होने के बाद उसके बेटे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया. इन आरोपों के बीच पड़ोस के लोग भी पहुंचे और मोबाइल की छानबीन की, लेकिन मोबाइल मिला नहीं. उसके घर को भी चेक किया गया. इस दौरान उसके बेटे को गाली भी दिया गई. दूसरे दिन रूपेश को राज के घर बुलाया गया. यहां भी कई तरह की बात उसके बेटे के साथ की गई. जेम्स का कहना है कि इस बीच मोबाइल राज के घर में ही मिल गया. इसी बीच 20 अप्रैल की दोपहर रूपेश ने फोन किया और कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया.