धनबादः जिला के महुदा थाना के सामने रवि महतो स्मारक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक रणजीत कुमार झा अपने परिवार के साथ धरना पर बैठ गए हैं. शिक्षक अपने पत्नी, पुत्र सहित अन्य के साथ थाना के समक्ष धरना दे रहे है.
शिक्षक ने की इंसाफ की मांग धरना दे रहे शिक्षक का कहना है कि दो महीने पहले उनके आवास में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें उनका सबकुछ चला गया. जेवर, नकद सहित 9 लाख की संपत्ति की चोरी हुई. घटना के समय वो परिवार के साथ छठ पूजा में अपने पैतृक आवास बिहार गए हुए थे. वापस महुदा अपने किराए के मकान आने पर चोरी का पता चला. घटना के बाद लिखित शिकायत महुदा थाना में दर्ज करवाया था.
इसे भी पढ़ें- धनबादः सरकारी जमीन पर हो रही थी कब्जे की साजिश, SDM ने छापेमारी कर किया नाकाम
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
आज लगभग दो महीना हो चुका है. अब तक चोरी की घटना का उद्भेदन स्थानीय पुलिस ने नहीं किया गया. मामले में जब भी पूछा जाता है तो केवल जांच चल रही कि बात बताई जाती है. पुलिस की कार्यशैली से वो खुश नहीं है. पुलिस गरीब और मध्यम वर्ग के लिए काम नहीं कर के बड़े और शक्तिशाली लोगों का काम करती है. उनकी मांग है कि दोषी लोगों को जल्द पकड़ उनका चोरी हुआ सामान वापस दिलाए.